एकलव्य विश्वविद्यालय में आयोजित हुई कृषि कार्यशाला उत्तराखंड से आए कृषि विशेषज्ञ ने किसानों से की चर्चा

 

नीलेश चौरसिया की रिपोर्ट

दमोह – कृषि भारत का मुख्य आधार है भारत की अधिकांश था जनता कृषि पर आधारित है पिछले कुछ समय से सही समय पर मानसून ना होने के कारण किसानों को नुकसान होता रहा है किसानों के लिए आवश्यक है कि वह कृषि की नई पद्धति और बारीकियों को सीखें जिससे किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके कुछ ऐसे ही उद्देश्य और प्रयोजन को लेकर एकलव्य विश्वविद्यालय एवं ओजस्विनी कृषि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक कृषि कार्यशाला का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की गई जिसमें उत्तराखंड से आए हुए कृषि विशेषज्ञ प्रतीक उनियाल ने किसानों के बीच कृषि से संबंधित विभिन्न बारीकियों और नई पद्धतियों के बारे में चर्चा की इस कृषि कार्यशाला का आयोजन सिद्धार्थ मलैया के द्वारा किया गया, “गौ पालन से दुग्ध उत्पादन” सरकार द्वारा चलाई जा रही गौ संवर्धन योजना ( कृत्रिम गर्भाधान को प्रोत्साहित) जिस से अच्छी नसल ओर अधिक उत्पादन किया जा सके।


कार्यशाला के आयोजक सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि एकलव्य गौसंवर्धन न्यास के द्वारा कृषि कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें जिले के प्रगतिशील किसान भाइयों ने सम्मिलित होकर कृषि एक्सपर्ट प्रतीक उनियाल के माध्यम से किस प्रकार बेहतर कृषि कार्य किया जा सकता है, व कृषि से जुड़े विभिन्न मुद्दों को जाना है, जिससे भविष्य में कृषि के क्षेत्र में बेहतर परिणाम देखने मिलेंगे।


कृषि विशेषज्ञ प्रतीक उनियाल ने कहा कि आज जो कार्यशाला हुई है उसमें दो चीजों पर विशेष बात हुई है कि किसान कैसे खेती किसानी को आगे बढ़ा सकता है और दूसरा कि हम उनके लिए क्या समाधान दे सकते हैं कार्यशाला में यह भी बात हुई कि हमारे पास उन्नत कृषि के लिए क्या संसाधन हैं यहां की स्थिति के हिसाब से अभी जो हम फसल ले रहे हैं उसके अलावा भी हम और कौन सी फसलें ले सकते हैं आज किसानों से चर्चा करने के बाद यह बात महसूस हुई की हमें इस प्रकार की कार्यशाला आगे भी करते रहना होगी जिससे और भी जो समस्याएं हैं वह हम समझ सके और उनके लिए हम क्या समाधान खोज सकते हैं उस पर बात हो सके।


एकलव्य गौसंवर्धन न्यास द्वारा सिद्धार्थ मलैया के मार्गदर्शन में आयोजित कृषि कार्यशाला में विभिन्न ग्रामों के बड़े मध्यम वर्गीय किसान सम्मिलित हुए और उन्होंने अपने समस्याओं और अपने अनुभव साझा किये।

Source : http://indianews24livetv.com/1930/