कल एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में एनसीसी विभाग की ओर से एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव को उत्साह पूर्वक मनाया गया।
कैडेट्स ने इस दौरान सूर्य नमस्कार के साथ-साथ कुछ विशिष्ट आसनों का प्रदर्शन कर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को याद किया साथ ही कैडेट्स द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा दिखलाई गई राहों पर चलने के लिए संकल्प लिया गया ।
एकलव्य विश्वविद्यालय के एनसीसी विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मैं कैडेट्स द्वारा सभी को यह संदेश दिया गया कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को याद करें, स्वीकार करें तथा देश की तरक्की में अपना योगदान देते रहें।
आज के इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉ. पवन कुमार जैन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ शैलेंद्र जैन, एनसीसी केयरटेकर अधिकारी डॉ. संतोष पुरी एवं कैडेट्स की उपस्थिति रही।