एकलव्य विश्वविद्यालय में आयोजित हुई कृषि कार्यशाला
उत्तराखंड से आए कृषि विशेषज्ञ ने किसानों से की चर्चा
इस कृषि कार्यशाला का आयोजन सिद्धार्थ मलैया के द्वारा किया गया उन्होंने कहा जिले के प्रगतिशील किसान भाइयों ने सम्मिलित होकर कृषि एक्सपर्ट प्रतीक उनियाल के माध्यम से किस प्रकार बेहतर कृषि कार्य किया जा सकता है, व कृषि से जुड़े विभिन्न मुद्दों को जाना है, जिससे भविष्य में कृषि के क्षेत्र में बेहतर परिणाम देखने मिलेंगे।
कृषि विशेषज्ञ प्रतीक उनियाल ने कहा कि आज जो कार्यशाला हुई है उसमें दो चीजों पर विशेष बात हुई है कि किसान कैसे खेती किसानी को आगे बढ़ा सकता है और दूसरा कि हम उनके लिए क्या समाधान दे सकते हैं कार्यशाला में यह भी बात हुई कि हमारे पास उन्नत कृषि के लिए क्या संसाधन हैं यहां की स्थिति के हिसाब से अभी जो हम फसल ले रहे हैं उसके अलावा भी हम और कौन सी फसलें ले सकते हैं आज किसानों से चर्चा करने के बाद यह बात महसूस हुई की हमें इस प्रकार की कार्यशाला आगे भी करते रहना होगी जिससे और भी जो समस्याएं हैं वह हम समझ सके और उनके लिए हम क्या समाधान खोज सकते हैं उस पर बात हो सके।