स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया

एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। यह आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व तथा कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. पर्ली जैकब, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक एवं समस्त संकायों के अधिष्ठाता उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। कुलपति महोदय ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर संबोधित करते हुए एकाग्रता के साथ ही नियमित योग करने के लिए संकल्प दिलाया। इसके उपरांत आशीर्वचन देते हुए कुलसचिव महोदय ने स्वामी विवेकानंद द्वारा दिए गए जीवन जीने के सिद्धांतों को उद्घाटित करते हुए बताया कि हमें जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए। मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया ने भी सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सतमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी, कृषि विभाग के विद्यार्थी सतेंद्र यादव एवम बीटेक विद्यार्थी रोहित अहिरवार के द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार कराया गया। इसके उपरांत संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. सरिता दोषी द्वारा अर्हम योग कराया गया, जिसे सभी प्राध्यापकों एवम विद्यार्थियों ने ध्यान पूर्वक किया। कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक ने सामूहिक ध्यान कराकर सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, शोधार्थी एवम विद्यार्थियों ने पूर्ण मनोयोग से सामूहिक सूर्य नमस्कार कर स्वामी विवेकानंद द्वारा बताए गए जीवन सिद्धान्तों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply