विश्व पर्यावरण दिवस

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ.सुधा मलैया जी,प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया जी एवं श्रीमती रति मलैया के प्रेरणा स्वरूप विश्वविद्यालय परिसर में पौधा लगाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ.पवन कुमार जैन जी एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा जी के कुशल निर्देशन में स्वच्छता अभियान के साथ ही पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रकाश खम्परिया,अधिष्ठाता अकादमिक डॉ.अर्चना पाठक,छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.शैलेन्द्र जैन,आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ.परली जैकब अधिष्ठाता डॉ.आर सी जैन,डॉ.आरती तिवारी,डॉ.आशीष जैन,डॉ.राहुल वर्मा,डॉ.हृदय नारायण तिवारी,डॉ.सुधीर गौतम,डॉ.रेणु बाला,डॉ.शबनम बी,डॉ.शिखा जैन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. तनवीर खान के संयोजन में इस अवसर पर संपूर्ण परिसर के कचरे को साफ कर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। एनसीसी एवं एनएसएस इकाई के साथ ही राकेश पटेल,बसंत बनमेले,रघुवीर पटेल के साथ ही विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ।

Leave a Reply