आदिगुरू शंकराचार्य जी की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के संस्कृत विभाग एवं म.प्र . जन अभियान परिषद दमोह के संयुक्त तत्वावधान में आदिगुरू शंकराचार्य जी की जन्म जयंती के अवसर पर आचार्य शंकर के जीवन और दर्शन विषय पर दिनांक 9.05.2022 को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि प्रो . पवन कुमार जैन , कुलपति , एकलव्य विश्वविद्यालय , दमोह , अध्यक्ष प्रो . प्रफुल्ल कुमार शर्मा , कुलसचिव , एकलव्य विश्वविद्यालय , दमोह , सारस्वत अतिथि श्री दिनेश कुमार उमरैया जी संभाग समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् एवं श्री सुशील कुमार नामदेव , जिला समन्वयक , जन अभियान परिषद दमोह और मुख्य वक्ता डॉ . आशीष कुमार जैन संस्कृत विभागाध्यक्ष , कला एवं मानविकी संकाय , एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो . पवन कुमार जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत वक्तव्य द्वारा स्वागत किया । – – सारस्वत अतिथि श्री सुशील नामदेव ने आचार्य शंकर के जीवन के विविध पक्षों को उद्घाटित करते हुए उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं वैराग्य , त्याग , शास्त्रार्य , उपदेश आदि का उल्लेख किया । मुख्य वक्ता डॉ . आशीष जैन शिक्षाचार्य , अध्यक्ष संस्कृत विभाग एकलव्य विश्वविद्यालय , दमोह ने आद्यगुरू शंकराचार्य के दार्शनिक पक्ष पर अपने विचारों के माध्यम से सभा को सम्बोधित किया । आचार्य शंकर के द्वारा प्रतिपादित -ब्रहम विचार ,आत्मा का विचार ,जगत विचार ,ब्रहम निष्ठा , आत्म निष्ठा , अद्वैत भावना , मोक्ष प्राप्ति की विधियों श्रवण विधि , मनन विधि, निदिध्यासन विधि साधन चतुष्ट्य, तर्क आदि के माध्यम से उनकी शिक्षाओं के रहस्य को डॉ जैन ने उद्घाटित किया। विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश जी उमरैया , ने आद्यगुरूशंकराचार्य जी के जीवन और दर्शन का ब्रहन ज्ञान की प्राप्ति का साधन बतलाया । प्रो . प्रफुल्ल शर्मा ने अध्यक्षीय वक्तव्य के माध्यम से कहा कि हमें शंकराचार्य द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर उनका अनुसरण करना चाहिए । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ . आशीष कुमार जैन , जैन और प्राकृत अध्ययन विभाग , एकलव्य विश्वविद्यालय , दमोह के द्वारा किया – गया । डॉ निधि असाटी ,डॉ दुर्गा महोबिया जी ने कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रसारण हेतु सेवाएं दी ।इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ . सुधा मलैया प्रति कुलाधिपति पूजा मलैया एवं रति मलैया कुलपति प्रो . पवन कुमार जैन , प्रो . प्रफुल्ल कुमार शर्मा एवं सभी विभागाध्यक्ष , प्राध्यापक एवं सभी स्कूलों एवं विभागों के छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का मंगलाचरण : डॉ . अनूप मिश्रा ने किया

Leave a Reply