मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला का निर्माण

एकलव्य विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला का निर्माण

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह एवं ओजस्विनी प्राइवेट आईटीआई दमोह के मतदाता जागरूकता क्लब की ओर से कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, दमोह के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। यह आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व और माननीय कुलपति प्रो. डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक, अधिष्ठाता डॉ. आर सी जैन, मतदाता क्लब की उपाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता डॉ. निधि असाटी, ओजस्विनी आईटीआई के प्राचार्य श्री आनंद भल्ला, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष जैन, मतदाता जागरूकता क्लब के अध्यक्ष डॉ. हृदय नारायण तिवारी की उपस्थिति रही। इस मानव श्रृंखला का मूल उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। हम सभी को अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त भारत के निर्माण में भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी अपने आस पड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. आरती तिवारी, डॉ. ओमपाल सिंह, डॉ. अभय कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की सहभागिता रही।

Leave a Reply