एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह एवं चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र, सीतापुर, छत्तीसगढ़ में कृषि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 2 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया। यह आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ.सुधा मलैया जी, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया जी एवं श्रीमती रति मलैया जी के कुशल नेतृत्व एवं कुलपति प्रोफेसर डॉ.पवन कुमार जैन जी एवं कुलसचिव डॉ.प्रफुल्ल शर्मा जी के निर्देशन में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान कुलपति प्रोफेसर डॉ.पवन कुमार जैन जी, मुख्य वक्ता के रूप में विषय विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप लाकरा जी, डॉ. पुष्पेंद्र पैकरा जी एवं कार्यक्रम सहायक, पौध रोग विज्ञान से श्री संतोष कुमार साहू जी के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कुलपति डॉ. पवन कुमार जैन जी ने बताया कि इस कृषि प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं युवाओं को कृषि संबंधित उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही कृषि की आधुनिक तकनीकी के बारे में जागरूक करना है। विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप लाकरा जी ने खेती में कम खर्च में अधिक उत्पादन की तकनीकी के माध्यम से कृषि पर जोर दिया। विषय विशेषज्ञ पुष्पेंद्र पैकरा जी ने कृषि कौशल विकास पर जोर दिया। पौध रोग विज्ञान कार्यक्रम सहायक श्री संतोष कुमार साहू जी ने टिकाऊ खेती पर एकीकृत कीट प्रबंधन विषय पर विस्तृत व्याख्यान पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया।
May be an image of 8 people, tree and text

Leave a Reply