एकलव्य विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा मनाया गया विश्व गौरैया दिवस
विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष्य में एकलव्य विश्वविद्यालय में आज गौरैया चिड़िया के संरक्षण एवम संवर्धन हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों, छात्र-छात्राओं एवम प्राध्यापकों की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा जी की उपस्थिति में गौरैया चिड़िया के लिए घोसले और दाना पानी के लिए सकोरे बांधे गए एवं विद्यार्थियों को गौरैया चिड़िया का पर्यावरण संरक्षण में महत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि गौरैया संरक्षण- संवर्धन की इस मुहिम को जन- जन तक पहुँचाने हेतु हम सभी प्रतिबद्ध हैं।
.

Leave a Reply