एकलव्य विश्वविद्यालय मे कंप्रेसिव स्टडी ऑफ द स्टीरियो केमिस्ट्री एंड अस्येममीट्रिक सिंथेसिस वेबीनार का हुआ आयोजन।
दमोह। एकलव्य विश्वविद्यालय में वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ मुकेश कुमार त्यागी असिस्टेंट प्रोफेसर हेड ऑफ डिपार्टमेंट केमिस्ट्री शासकीय अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ मुख्य वक्ता रहे, और साथी एकलव्य विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया जी, प्रति कुलाधिपति पूजा मलैया जी, प्रति कुलाधिपति रति मलैया जी, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पवन जैन, कुलसचिव डॉ प्रफुल्ल शर्मा, एवं ओजस्विनी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ समा खानम के साथ विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने और छात्र छात्राओं ने वेबीनार में सम्मिलित होकर के डॉक्टर मुकेश कुमार त्यागी द्वारा बताए गए तकनीकों को जाना एवं रसायन के सहयोग से कैसे नई-नई दवाइयां हम बना सकते हैं उनके तरीके भी उन्होंने बहुत ही सरल तरीके से समझाएं एवं को बैठ जाती महामारी से लड़ने के लिए रसायन विज्ञान की अहम भूमिका को भी समझाया वेबीनार में कुल 310 रजिस्ट्रेशन हुए।