एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह में पुस्तकालय एवं सूचना विभाग, आगरा विश्वविद्यालय से पधारे प्रोफेसर सी.के.शर्मा जी का व्याख्यान हुआ। अकादमिक स्तर को कैसे बढ़ाया जाए एवं शिक्षक-छात्र के जीवन में पुस्तकालय की क्या भूमिका है, इस विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रो.शर्मा ने बताया कि हम सभी को प्रतिदिन पुस्तकालय में बैठ कर अध्ययन करना चाहिए, जिससे ज्ञान का संवर्धन एवं सीखने की जिज्ञासा का समाधान प्राप्त हो सके। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ.सुधा मलैया जी, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया जी एवं श्रीमती रति मलैया जी के कुशल नेतृत्व में कुलपति प्रोफेसर डॉ.पवन कुमार जैन जी, कुलसचिव डॉ.प्रफुल्ल शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ.अर्चना पाठक जी, आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ.पर्ली जैकब जी, अधिष्ठाता डॉ.अनिल पिम्पलापुरे जी, डॉ. निधि असाटी जी पुस्तकालय विभागाध्यक्ष डॉ.सृष्टि चौहान जी के साथ ही सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों की उपस्थित रही।