आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री सुधा सागर जी महाराज गुरु चरणों की ओर बड़े बाबा के धाम कुंडलपुर की ओर पद बिहार चल रहा है। आज बांसा तारखेडा में आहार चर्या उपरांत रात्रि विश्राम एकलव्य यूनिवर्सिटी में हुआ वहीं शाम को जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम भी यहीं पर संपन्न हुआ।
एकलव्य यूनिवर्सिटी में कुलपति डॉ सुधा मलैया एवं उनकी टीम द्वारा मुनि संघ के भव्य अगवानी उपरांत मौजूद श्रावक जनों को प्रवचन लाभ प्राप्त हुआ।
मुनि श्री सुधासागर जी महाराज का बहुचर्चित कार्यक्रम जिज्ञासा समाधान का आयोजन भी एकलव्य यूनिवर्सिटी में ही किया गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर,छात्रों सहित दमोह नगर एवं आसपास से आये अन्य गणमान्यजन की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस मौके पर पंडित सुरेश शास्त्री, आशीष-अभिषेक शास्त्री बड़ी संख्या में महिलाओं सहित सकल जैन समाज की मौजूदगी रही ।
.
.
.