एकलव्य विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस

July 21, 2022 @ 8:00 am - July 23, 2022 @ 5:00 pm
Loading Events
  • This event has passed.

रीसेंट एडवांसेस इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विषय पर एकलव्य विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया,कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा एवम यूएस के कोलोरोडो स्टेट यूनिवर्सिटी से पधारे प्रोफेसर यशवंत मलैया के गरिमामयी उपस्थिति में शुरू हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की अधिठात्री देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।अतिथियों का स्वागत माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन ने पौधा देकर किया साथ ही विषय पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में कंप्यूटर साइंस की उपयोगिता को रेखांकित किया।कांफ्रेंस के सयोजक डॉ. अनिल पिम्पलापुरे ने तकनीकी सत्र के प्रारंभ में ही सभी अतिथियों का परिचय कराते हुए विषय को उद्घाटित किया।प्रथम तकनीकी सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर यशवंत मलैया ने विषय को स्पष्ट करते हुए सभागार में उपस्थित लोगों से संवाद स्थापित किया। इसी सत्र में संदीप पटेल, उमेश अहिरवाल, प्राची सोनी एवम हर्षिता ठाकुर ने विषय से संबंधित शोधपत्र का वाचन किया।इसके पश्चात द्वितीय तकनीकी सत्र के मुख्य वक्ता गाजियाबाद से पधारे डॉ. रिजवान खान एवम इनफिनिटी कॉलेज सागर से डॉ. नवदीप कौल सलूजा ने भी विषय को विस्तार से समझाया।द्वितीय सत्र में शोधार्थी पंकज जैन सहित अनेक प्राध्यापकों ने शोधपत्र का वाचन किया।इस अवसर पर डॉ. अर्चना पाठक, डॉ. शहनवाज अंसारी, डॉ. शैलेन्द्र जैन, डॉ. श्रीहर पांडेय, डॉ. निखिल रंजन झा, डॉ. अनुज जैन, डॉ. संदीप गुप्ता एवम इंजीनियरिंग संकाय के समस्त प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।इस संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन श्री राम किंकर पांडेय ने किया

Details

Start:
July 21, 2022 @ 8:00 am
End:
July 23, 2022 @ 5:00 pm