एकलव्य विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय योग शिविर का समापन

November 27, 2021 - November 30, 2021
Loading Events
  • This event has passed.

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह परिसर स्थित पिरामिड ध्यान मंदिर में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया द्वारा विगत 3 दिनों से ध्यान शिविर चलाया जा रहा है। जिसका आज समापन किया गया। इस ध्यान शिविर में कुलाधिपति द्वारा विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को योग एवं ध्यान के भिन्न-भिन्न मुद्राओं को सहज तरीके से समझया गया। प्रतिदिन योग एवम ध्यान को अत्यावश्यक बताते हुए कुलाधिपति ने बताया कि योग से उत्तम स्वास्थ्य, एकाग्रता में वृद्धि एवम जीवन में मधुरता आती है।इन तीन दिनों में ध्यान की अनेक विधियों का ज्ञान सभी को प्राप्त हुआ।ध्यान के उपरांत ध्यान मंदिर में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने कुलाधिपति से अपने अनुभव व्यक्त किए।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं एवं सभी संकाय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों की उपस्थिति रही।

Details

Start:
November 27, 2021
End:
November 30, 2021
Event Category: