सोलर तकनीकी पर निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है
एकलव्य विश्वविद्यालय में कौशल विकास मिशन के तहत CIRSP, भोपाल द्वारा विद्यार्थियों को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा सोलर तकनीकी पर निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवम श्रीमती रति मलैया के प्रयास से विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से विकसित करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर डॉ.पवन कुमार जैन एवम कुलसाचिव डॉ.प्रफुल्ल शर्मा ने दिनांक 6 मार्च से शुरू हुए एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए औद्योगिक भ्रमण पर जाने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही विद्यार्थियों को सैद्धांतिक विषयों के साथ स्वालंबी बनने के लिए तकनीकी रूप से प्रशिक्षित होने के लिए प्रेरित किया। क्रिप्स भोपाल से आए सोलर पैनल प्रशिक्षक अन्नपूर्णा नंद तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से सोलर पैनल की कार्यविधि, लगाने के तरीके एवम इसके लाभ से संबंधित विषय पर विस्तृत जानकारी दी साथ ही विद्यार्थियों को पठन सामग्री वितरित किए। इस दौरान डॉ. आर डी निराला विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल एवम अमित विश्वकर्मा के संयोजन में डॉ. श्रीहर पांडेय, बब्लू पटेल, मदन चढ़ार के साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।