दस दिवसीय सीएटीसी के पांचवें दिन भाषण प्रतियोगिता

11 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर में एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह की एनसीसी इकाई के केयर टेकर ऑफिसर डॉ.हृदय नारायण तिवारी जी को ढाना अकादमी कैंट, सागर में चल रहे दस दिवसीय सीएटीसी के पांचवें दिन भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में स्थान दिया गया। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग संस्थानों से आए 72 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इसमें एकलव्य विश्वविद्यालय के बीटेक छात्र हीरालाल ने भी युवा शक्ति एवं नशा विषय पर भाषण प्रस्तुत किया। इस अंतिम चरण के भाषण प्रतियोगिता में बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर अरुण बलहारा के साथ ही एडमिन ऑफिसर, सूबेदार मेजर, एनसीसी एएनओ, सीटीओ एवं पीआई स्टाफ की मौजूदगी रही।

Leave a Reply