गूँज महोत्सव 2024
एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी तीन दिवसीय गूँज महोत्सव का शुभारंभ 19 मार्च को किया गया, जिसका समापन 21 मार्च को विकसित भारत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया गया। वार्षिकोत्सव गूँज समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री तथा दमोह के वर्तमान विधायक माननीय श्री जयंत कुमार मलैया जी , कुलाधिपति डॉ.सुधा मलैया जी, कुलपति प्रोफेसर डॉ.पवन कुमार जैन जी एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा जी, डॉ.बजाज जी, डॉ.अजित उज्जैनकर जी, श्री बृजेश ब्रज जी,श्रीमती अंजलि शिंदे जी के साथ ही गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह तीन दिवसीय गूँज महोत्सव “विकसित भारत@2024 : युवाओं की आवाज”थीम पर आधारित था। इसके अंतर्गत कबड्डी, खो खो, फुटबॉल, बॉलीबाल, बॉस्केटबाल, गोला फेक, भाला फेक, क्रिकेट आदि खेलों के साथ ही साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं कलात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह महोत्सव प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया जी और श्रीमती रति मलैया जी के कुशल नेतृत्व तथा कुलपति प्रोफेसर डॉ.पवन कुमार जैन जी एवं कुलसचिव डॉ.प्रफुल्ल शर्मा जी के मार्गदर्शन में किया गया। गूँज महोत्सव समापन के अवसर पर माँ सरस्वती के चरणों में दीप जलाकर कार्यक्रम का श्री गणेश किया अतिथियों का स्वागत पौधा देकर स्वागत किया, इसके पश्चात श्री तपन साहू के निर्देशन में विकसित भारत नृत्य नाटिका का मंचन किया गया, जिसमें देश की अलग-अलग संस्कृतियों को प्रदर्शित किया गया। डॉ. स्वाति गौर जी के निर्देशन में मुस्ताक अली एवं आयुष के गीतों ने खूब तालियाँ बटोरी। सुश्री यामिनी गेडाम जी के निर्देशन में शिव स्तुति पर आधारित समूह नृत्य एवं हनुमान भक्ति से सराबोर अनिल गोस्वामी के नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर लिया।डॉ. सूर्य नारायण गौतम जी द्वारा लिखित नाटक ‘अब न्याय हिंदी में’ कृषि संकाय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसे श्री भरत राय जी ने सजाया और सँवारा। यह प्रस्तुति भी दर्शकों द्वारा खूब सराही गयी। फैशन शो एवं रैंप वॉक डॉ.किरण श्रीवास्तव जी एवं श्री भरत भट्ट जी के निर्देशन में किया गया। इसमें तीस विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर पारंपरिक एवं पाश्चात्य वेशभूषा को प्रदर्शित किया। इसमें निर्णायक मंडल के निर्णय के आधार पर एमबीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा प्राची दुबे को मिस एकलव्य एवं बीबीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र राज ठाकुर को मिस्टर एकलव्य का ताज कुलाधिपति जी द्वारा पहनाया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में गूँज महोत्सव के तीन दिवसों में हुई अलग-अलग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुलाधिपति डॉ.सुधा मलैया जी द्वारा शील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही कुलाधिपति ने आशीर्वचन देते हुए सभी को जिम्मेदारी पूर्वक दायित्व बोध का निर्वाह करने की बात कही गयी। डॉ.मलैया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा के साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता आवश्यक है। विकसित भारत के लिए सांस्कृतिक साझेदारी के साथ ही इनोवेशन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस तीन दिवसीय गूँज में फाइन आर्ट इवेंट डॉ.आशा सोनी जी के निर्देशन में कराया गया, जिसमें कोलाज, किले मॉडलिंग, पेंटिंग, रंगोली, मेंहदी, पोस्टर एवं कार्टूनिंग की प्रतियोगिताएं शामिल थी, क्विज इवेंट डॉ.वंदना पांडेय जी के निर्देशन में कराया गया। एकल वादन तबला डॉ.प्रकाश मिश्रा जी, हारमोनियम श्री ओमकार चौरसिया जी, एकल सुगम एवं समूह गायन डॉ.स्वाति गौर जी तथा डॉ.वैभव कैथवास जी के निर्देशन में किया गया, नृत्य प्रतियोगिता सुश्री यामिनी गेडाम जी एवं श्री तपन साहू जी के निर्देशन में भरत नाट्यम, कथक एवं ओडिसी विधाओं में कराया गया। डॉ. प्रशांत सेन जी के निर्देशन में नाटक, मूक अभिनय एवं प्रहसन कराया गया,कबड्डी एवं बॉलीबाल पुरुष वर्ग में जहाँ बीपीएड छात्रों ने जीत दर्ज की, वहीं महिला वर्ग में नर्सिंग छात्राओं ने कबड्डी एवं बास्केटबॉल के साथ ही खो-खो में भी विजय प्राप्त किया। खो-खो एवं बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में इंजीनियरिंग छात्रों ने जीत दर्ज की। बैटमिंटन एवं चैस महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने परचम लहराया।भाला फेंक में बीपीएड छात्रा प्रवेशिका शर्मा एवं पूजा जाट ने जीत हासिल की। गोला फेक में नईम खान, अर्जुन मुंडा एवं नरेश रजक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद में लोकेंद्र सिंह को प्रथम एवं चंद्रेश काछी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।सौ मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में रूपेश पटेल, राहुल साहू एवं आर्यन ठाकुर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। महिला वर्ग दौड़ में इंजीनियरिंग से काजोल सेन, नर्सिंग से गायत्री सेन एवं प्राची यादव ने स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की टीम ने जीत दर्ज कर चैंपियनशिप ट्राफी अपने नाम किया।विश्वविद्यालय के सभी संकायों की समस्त प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग को चैंपियनशिप ट्राफी प्रदान की गयी। इन सभी खेलों का आयोजन डॉ. रमाकांत त्रिपाठी जी के निर्देशन में श्री प्रह्लाद राय, श्री बसन्त बमनेले, श्री विवेक शुक्ला, श्री जतिन गोस्वामी, श्री विशाल पोद्दार, श्री बृजेश अठ्या एवं पूरी टीम की सहायता से किया गया। गूँज 2024 वेस्ट स्टूडेंट अवार्ड सिविल इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा प्रज्ञा गुप्ता एवं बीएससी बायोटेक के छात्र शुभम जैन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन गूँज संयोजक, बेसिक एण्ड अप्लाई साइंस की अधिष्ठाता डॉ. निधि असाटी ने किया। इस अवसर पर मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रकाश खम्परिया जी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन जी, आएक्यूएसी डायरेक्टर डॉ.पर्ली जैकब जी, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ.अर्चना पाठक जी, सभी संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही।