एकलव्य विश्वविद्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर दौड़ का आयोजन
एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गांधी जयंती पर 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें सभी विभाग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवम श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवम कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में शुभारंभ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। अतिथियों ने खेल भावना से खेलने का संदेश देते हुए खेल की नवीन युक्तियों को सीखने पर बल दिया साथ ही गांधी जयंती की शुभकामनाएं दिए। खेल में रुचि दिखाते हुए विद्यार्थियों ने खेल की बारीकियों को ध्यान में रखते हुए दौड़ में प्रतिभाग लिया। इसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान अरवीश खान, बी फार्मा, द्वितीय स्थान राम प्रताप कुर्मी, कृषि विभाग एवं तृतीय स्थान श्रवण कुमार, बीपीएड को प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आयुषी लोधी, बी फार्मा, द्वितीय स्थान रेखा अहिरवार, बीटेक, तृतीय स्थान अंजलि राज, बीटेक को प्राप्त हुआ।इसमें स्पोर्ट्स क्लब प्रभारी डॉ. रमाकांत त्रिपाठी, प्रहलाद राय,डॉ. कपिल कुमार साहू, श्री अभिषेक राय, मयंक श्रीवास्तव, बसंत, जगमोहन, सोनू बजाज, बबली लोधी के साथ ही सभी विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।