भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में नेशनल स्पेस डे के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, मॉडल प्रतियोगिता, पीपीटी प्रस्तुतिकरण के साथ ही व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। यह आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरू प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, ओजस्विनी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शमा खानम, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन के साथ ही सभी संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। कुलगुरू प्रो. जैन ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सहभागिता करने की बात गई। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें निर्णायक मंडल की भूमिका में प्राचार्य डॉ. शमा खानम, अधिष्ठाता इंजीनियरिंग डॉ. अनिल पिम्पलापुरे, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय डॉ. निधि असाटी, विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीहरि पांडेय, डॉ. आर डी निराला, डॉ. आशीष जैन की उपस्थिति रही। इसमें अलग अलग प्रतियोगिताओं में सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया। इसके आयोजन में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, अनुसंधान निदेशक डॉ. विवेक गेडाम, पुस्तकालय विभागाध्यक्ष डॉ. सृष्टि चौहान, श्री अरिंजय वर्धन जैन, सुश्री शगुफ्ता खान, श्री राज कुमार लोधी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. शैलेन्द्र जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।