एनसीसी कैडेट्स दस दिवसीय सीएटीसी करके सकुशल वापस लौटे
एकलव्य विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स दस दिवसीय सीएटीसी करके सकुशल वापस लौटे
एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह के 18 एनसीसी कैडेट्स ढाना अकादमी, कैंट, सागर में दस दिवसीय सीएटीसी करके वापस लौटे। शिविर से सकुशल वापस लौटने पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं रति मलैया के साथ ही कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने मंगलकामनाएँ प्रेषित करते हुए भविष्य में एनसीसी के ध्येय वाक्य “एकता और अनुशासन” का पालन करने की बात कही। 11 मध्यप्रदेश बटालियन एन सी सी सागर के कैम्प कमान्डेन्ट कर्नल अरूण बलहारा के निर्देशन में संयुक्त वार्षिक प्रशिषण शिविर XIV ढाना कैंट में दिनांक 12 मई 2024 से 21 मई 2024 तक संचालित किया गया। जिसमें सागर, दमोह, रीवा एवं छतरपुर जिले के 500 एनसीसी कैडेट्स एवं 8 एनसीसी अधिकारियों ने भाग लिया। इस शिविर में पी आई स्टाफ एवं एनसीसी अधिकारियों द्वारा कैडेटों को ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग एवं प्रशिक्षण से संबंधित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए गहन प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के दौरान स्पोर्टस शूटिंग के लिए सागर ग्रुप की विभिन्न यूनिटों से आए एनसीसी कैडेटों को फायरिंग का कठिन प्रशिक्षण देकर एवं फायरिंग की बारीकियों से अवगत कराया। कैडेटों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतु प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें ड्रिल, फायरिंग, फुटबॉल, बॉलीबॉल, रस्साकसी, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में एकलव्य विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने प्रतिभाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में एकलव्य विश्वविद्यालय के केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी को निर्णायक मंडल में स्थान दिया गया। शिविर में कैंप कमांडेंट कर्नल अरूण बलहारा द्वारा ओपनिंग एड्रेस में कैडेटों का परिचय लेते हुए कैडेटों को एनसीसी के उद्देश्यों, देश सेवा एवं देशहित में काम करने के लिए उच्चस्तरीय प्रोत्साहन दिया गया और सभी कैडेटों को शिविर के दौरान रक्षा सेवा में जाने के लिये प्रोत्साहित करते हुये उत्साहवर्धन किया गया। शिविर के दौरान ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अशोक मनोचा ने निरीक्षण कर सभी कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।शिविर के समापन दिवस के अवसर पर कमान अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीओ, एडमिन ऑफिसर, एसएम, एनसीसी अधिकारी, पीआई स्टाफ के साथ ही कैडेट्स की उपस्थिति रही। शिविर समापन के अवसर पर एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि दस दिवसों में कैडेट्स ने शिविर में जो ज्ञान प्राप्त किया है, उसे समाज और राष्ट्र के उत्थान में लगाते हुए विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे।