एकलव्य विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय क्रेडिट कोर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25 नवंबर से 27 नवंबर 2021 तक तीन दिवसीय स्व संरक्षण प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जा रहा है। जिसमें कराटे और ताई कांडो में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त श्रीमान शिवम गुप्ता का एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह की ओर से अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. शैलेन्द्र जैन ने पौधा और श्रीफल देकर सम्मान किया गया। शिवम गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को आत्म रक्षा के गुण सिखाए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी, डॉ. शिल्पा मिश्रा एवम डॉ. सुधीर गौतम की गरिमामयी उपस्थिति रही।