राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना
ग्यारह मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में 22 मार्च पृथ्वी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जागरूकता रैली निकालकर समाज को जागरूक किया गया। जागरूकता रैली के बाद सभी कैडेट्स एवं स्वयं सेवकों ने मानव श्रृंखला का निर्माण कर पृथ्वी के संरक्षण हेतु शपथ ली। इसके बाद पृथ्वी दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह आयोजन 11मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, अधिष्ठाता इंजीनियरिंग डॉ. अनिल पिम्पलापुरे, एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. सुधीर गौतम के साथ ही फिजिकल इंस्ट्रक्टर श्री साहिल कुर्मी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद जागरूकता रैली के माध्यम से सभी को पृथ्वी संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। मानव श्रृंखला के माध्यम से सभी ने पृथ्वी संरक्षण हेतु शपथ ली। इसके बाद कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने पृथ्वी संरक्षण पर व्याख्यान देते हुए बताया कि प्लास्टिक का उपयोग हमारे जीवन जगत के लिए कितना नुकसानकारी है। इसके उपयोग से हम सभी को बचना चाहिए एवं सभी अधिक से अधिक पौधे लगाकर पृथ्वी को संरक्षित कर सकते हैं। इसके बाद छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन ने भी अत्यधिक जल दोहन से पृथ्वी को होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए जागरूक रहने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि एनसीसी एवं एनएसएस इकाई अपने ध्येय वाक्य को साकार करने की दिशा में सतत प्रयासरत हैं। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, स्वयं सेविकाओं एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।