महिलाओं के मासिक धर्म से संबंधित विषय पर परिचर्चा की गई।
एकलव्य विश्वविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ एवम नर्सिंग संकाय के संयुक्त तत्वावधान द्वारा महिलाओं के मासिक धर्म से संबंधित विषय पर परिचर्चा की गई।इस आयोजन की संकल्पना एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवम रति मलैया के मार्गदर्शन में कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन की अनुमति एवम कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, अकादमिक अधिष्ठाता डॉ. अर्चना पाठक एवम नर्सिंग संकाय के संकाय प्रमुख श्री नारायण स्वामी की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर दमोह शहर की प्रतिष्ठित महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनु दुआ ने छात्राओं को मासिक धर्म के विषय में जागरूक करते हुए बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है,जो कि किशोरावस्था में शुरू हो जाती है।प्रत्येक माता का यह दायित्व होता है कि बेटियों को किशोरावस्था में हो रहे शारीरिक परिवर्तनों की तरह मासिक धर्म से भी अवगत कराया जाए। मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान देना चाहिए एवम सेनेटरी पैड के उपयोग से अनेक रोगों से बचा जा सकता है।
.
.
Eklavya University, Near Toll Gate, Sagar Rd, Damoh, Madhya Pradesh 470661
Helpline:7999715190, 7225801955, 9575304029
For more details : www.eklavyauniversity.ac.in
एकलव्य विश्वविद्यालय, टोल गेट के पास, सागर रोड, दमोह (मध्यप्रदेश)
मो. – 7999715190, 7225801955, 9575304029
#eklavyauniversity #damoh #tikamgarh
#sagar #panna #bundelkhand #skills #bestuniversity #education #students #placement2023 #placementdrive2023
#DamohMP #college #womenssafety #womenshealth #skillstraining #nursing
#nurselife #healthylifestyle #healthyliving