एकलव्य विश्विद्यालय दमोह में प्रो.मिथिला प्रसाद त्रिपाठी का व्याख्यान सम्पन्न : महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, देवी अहिल्याबाई होल्कर विश्विद्यालय इंदौर के प्रोफेसर एवं अधिष्ठाता, कालिदास संस्कृत अकादमी मध्यप्रदेश के निदेशक, मध्यप्रदेश संस्कृत बोर्ड के चेयरमैन भोपाल, राष्ट्रपति सम्मानित प्रो मिथिला प्रसाद त्रिपाठी जी का व्याख्यान एकलव्य विश्विद्यालय दमोह में दिनाँक 8 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को सम्पन्न हुआ । जिन्होंने विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया जी के अदम्य साहस की प्रशंसा करते हुए ,विश्वविद्यालय की प्राच्य विद्या एवं भाषाओं के समुचित अध्ययन-अध्यापन से भारतीय संस्कृति के उत्थान में सक्रिय संलग्नता को सराहा । विश्विद्यालय की शैक्षणिक सेवाओं एवं संस्कृत सेवा के लिए मेरा तन-मन अर्पित है। आपने अपने प्रशासनिक-शैक्षणिक अनुभव सभी को बतलाये।
एकलव्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.पवन कुमार जैन ने स्वागत वक्तव्य के द्वारा प्रो.त्रिपाठी जी का सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन -डॉ आशीष जैन शिक्षाचार्य संस्कृत विभाग ने किया , डॉ सूर्यनारायण गौतम ने प्रो.त्रिपाठी का सारस्वत परिचय दिया । कुलसचिव प्रो.डॉ प्रफुल्ल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । विश्वविद्यालय की ओर से प्रो त्रिपाठी जी को डॉ आशीष जैन प्राकृत विभाग द्वारा संपादित कृति मुणि कुंजरो एवं डॉ गौतम जी कृत आपन नऊ रे नामक कृति भेंट की गई।
कार्यक्रम में विश्विद्यालय की कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति पूजा मलैया एवं रति मलैया, प्रो.पवन कुमार जैन,कुलसचिव प्रो.प्रफुल्ल शर्मा, डॉ आशीष जैन शिक्षाचार्य, डॉ अभिषेक जैन शिक्षाचार्य, डॉ शेलेन्द्र जैन, डॉ आशीष जैन प्राकृत विभाग,डॉ उषा खंडेलवाल, डॉ जे पी शमा खानम, मेहबर बक्स, डॉ अनूप मिश्र, डॉ राजेश शर्मा आदि प्राध्यापक-सहायक प्राध्यापक एवं शोध छात्र-छात्राओं का सहभाग रहा ।