पैरामेडिकल विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर
एकलव्य विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर
एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के पैरामेडिकल विभाग द्वारा स्वस्थ नारी-स्वस्थ प्रदेश के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसकी संकल्पना एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व, कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस तरह के स्वास्थ्य संबंधी निःशुल्क शिविर के माध्यम से दमोह जिले से सुदूर रहने वाले ग्रामीण जनों को स्वास्थ्य लाभ देकर समाज सेवा का कार्य विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस की ओर से लगातार किया जाता है।
पैरामेडिकल विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के द्वारा “स्वस्थ नारी स्वस्थ प्रदेश ” के तहत निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन दमोह जिले के पटेरा तहसील के सतरिया गाँव में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इसमें ब्लड शुगर ,ब्लड प्रेशर, ब्लड हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, मलेरिया जांच एवं फिजियोथेरेपी के साथ ही आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवा वितरण का कार्य किया गया। जिसमें 145 महिलाओं एवं 76 पुरुषों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।