दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण का शुभारंभ
एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के कृषि विभाग एवं चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपडन संस्थान, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कृषि एवं इंजीनियरिंग में अनुसंधान विकास एवं नवाचार विषय पर दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण का शुभारंभ एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ.सुधा मलैया जी, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया जी,श्रीमती रति मलैया जी के कुशल नेतृत्व एवं कुलपति प्रोफेसर डॉ.पवन कुमार जी, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा जी के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद कृषि विभाग के अधिष्ठाता डॉ.ओमपाल सिंह जी ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. रवि गोयल चौधरी जी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान जयपुर का स्वागत पौधा देकर किया गया। अतिथि स्वागत के उपरांत छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन जी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) डॉ. रवि कुमार गोयल जी ने कृषि के क्षेत्र में नई तकनीकी एवम कृषि से संबंधित स्व रोजगारों से विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों एवम विद्यार्थियों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यार्थी नवाचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से NIAM के अंतर्गत चल रहे विभिन्न उपक्रमों से जुड़कर अपने कौशल को विकसित कर स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ.पवन कुमार जैन जी ने आशीर्वचन देते हुए मुख्य अतिथि डॉ.गोयल द्वारा बताए गए कृषि के क्षेत्र में विभिन्न उपक्रमों को शुरू करने के लिए आश्वस्त किया। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव डॉ.प्रफुल्ल शर्मा जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठता डॉ.आर सी जैन जी,डॉ.अनिल पिंपलापुरे जी,डॉ.निधि असाटी जी के साथ सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ ही समस्त विभाग के प्राध्यापक एवम विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को संचालित करने में कृषि विभाग के प्राध्यापक डॉ.रजनीश कुमार जी,डॉ.अनिल कुमार जी,डॉ.द्वारका अहिरवार जी,रागिनी भार्गव जी,सचिन शर्मा जी,भुवनेश शर्मा जी,दीपांशु जैन जी,सुमित जैन जी,रवि पटेल जी एवं सुरेंद्र अहिरवार जी का योगदान रहा।