दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन
एकलव्य विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा आज दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की संकल्पना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ.सुधा मलैया जी,प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया जी एवं श्रीमती रति मलैया जी के निर्देशन में कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार जैन जी,कुलसचिव डॉ.प्रफुल्ल शर्मा जी के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। इस दीक्षारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमान सिद्धार्थ मलैया जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ मलैया जी,कुलपति डॉ.पवन कुमार जैन जी,कुलसचिव डॉ.प्रफुल्ल शर्मा जी,अधिष्ठाता अकादमी अर्चना पाठक जी,डायरेक्टर आइक्यूएसी डॉ.पर्ली जैकब जी,अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. शैलेन्द्र जैन जी,मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रकाश खम्परिया जी,अधिष्ठाता इंजीनियरिंग डॉ.अनिल पिंपलापुरे जी के साथ ही इंजीनियरिंग के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों की उपस्थिति रही।