कला चिकित्सा के माध्यम से किया कला का प्रसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह

एकलव्य विश्वविद्यालय में कला विभाग द्वारा प्रत्येक शनिवार कला चिकित्सा कार्यक्रम की श्रृंखला में दिनांक 30/04/2022 को संगीत विभाग द्वारा संगीत चिकित्सा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने फिल्मी गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं अपने मानसिक तनाव को कम किया । इस आयोजन की संकल्पना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया, कुलपति प्रो.पवन कुमार जैन एवम कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की रूपरेखा संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति गौर द्वारा निर्धारित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ में दीप प्रज्वलन डॉ उषा खंडेलवाल , डॉ अनूप मिश्रा, डॉ स्वाति गौर, श्री रविंद्र शंकर राय ने किया ।
नीरज कुशवाहा द्वारा ईश्वर का वह सच्चा बंदा रे…. बहुत ही मधुर गीत गाया गया। सभी विद्यार्थियों ने अपने मन की आवाज को एकलव्य के मंच पर प्रस्तुत किया। विधान चौबे, शिवम मंडल ,पार्वती साहू, गौरी तिवारी ,अक्षय जैन ,आस्था जैन ,शिवम ताम्रकार ,स्वाति पाल, आरती कुमारी, हिमांशु ,सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन के साथ उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया । कार्यक्रम में डॉ शैलेंद्र जैन ,डॉ निधि असाटी, डॉक्टर पवन शर्मा , डॉ एस पी भदौरिया, डॉक्टर अनूप मिश्रा, श्री रघुवीर पटेल, श्री रविंद्र शंकर रॉय , यामिनी गेदाम, डॉ वंदना पांडे, मनीष पटेल सभी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply