एकलव्य विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

‘बेहतर भविष्य के लिए वर्तमान पर ध्यान दें’ – कुलगुरू प्रो. पवन जैन
12 जनवरी 2025 को एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह की एनसीसी इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ।
कार्यक्रम में कुलगुरू प्रो. डॉ. पवन जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, एनसीसी केयरटेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी, और पीआई श्री साहिल कुर्मी ने अपने विचार साझा किए। कुलगुरू डॉ. जैन ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करना बेहद ज़रूरी है।
एनसीसी कैडेट्स ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों से ओतप्रोत भाषण, सूक्तवाक्य और राष्ट्रगीत प्रस्तुत कर प्रेरणा का संचार किया। रैली के माध्यम से समाज में जागरूकता का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम में एकलव्य विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों और एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, यह आयोजन राष्ट्रसेवा और समाजसेवा के प्रति युवाओं को समर्पित करने की प्रेरणा देता है।

Leave a Reply