एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह के इंजीनियरिंग संकाय के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा “ब्लॉक चेन” पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन शुक्रवार 23 अगस्त 2024 को विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया। यह आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व और कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. प्रमोद जगन्नाथ बिडे, वरिष्ठ सदस्य IEEE और सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई, महाराष्ट्र द्वारा “ब्लॉक चेन” पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर इंजीनियरिंग अधिष्ठाता
डॉ.अनिल पिंपलापुरे, कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत सेन, इंजी. बसंत बमनेले के साथ ही इंजीनियरिंग के सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply