एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय ने एनसीसी कैडेट्स को दिलाई शपथ।
दिनांक 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एनसीसी विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट्स द्वारा एक ओर जहां कार्ड बोर्ड पर विभिन्न प्रकार की आकृतियां उकेर कर, विभिन्न प्रकार के स्लोगन को लिखकर एकलव्य विश्वविद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया वहीं दूसरी ओर माननीय कुलपति महोदय प्रोफ़ेसर पवन कुमार जैन जी द्वारा कैडेट्स का मार्गदर्शन करते हुए जात-पात, भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में समर्पित उपयुक्त प्रत्याशीयों को वोट करने की शपथ दिलाई गई।