एकलव्य विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ
11 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में 14 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन ने आशीर्वचन देकर स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा सफाई के साथ ही जागरूकता रैली निकालकर समाज को जागरूक किया गया। यह आयोजन 11मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरू प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुधीर गौतम एवं पीआई स्टाफ श्री साहिल कुर्मी की उपस्थिति रही। कुलगुरू प्रो.जैन ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन ने इस अवसर पर कैडेट्स को राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हुए अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की बात कही। अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक ने सभी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छता हेतु शपथ दिलाया।
इसके बाद कैडेट्स द्वारा रैली निकालकर समाज को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि एनसीसी इकाई अपने ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन को साकार करने की दिशा में सतत प्रयासरत है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, स्वयं सेविकाओं एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।